Add To collaction

मनुष्य के पास है हीरो से भी कीमती खजाना

एक कीड़ा अपने आप को मोती से बहुत कीमती समझता है इसका कारण उसका स्वभाव है वह जीना चाहता है पर जीने का कारण वह नहीं जानता बस वह जीना चाहता है
पर मनुष्य का विचार उस कीड़े के विषय मैं पूरा उलट है मनुष्य की दृष्टि में वह मात्र एक मोती है उसके जीवन का ओऊ कोई मूल्य नहीं है

यहां पर जरा ईश्वर की कारीगरी देखिए एक कीड़े को मोती दे दिया, पर इस मोती की भूख मनुष्य को ईश्वर ने नहीं दी है वह तो मनुष्य ने स्वाभाविक लालची रूप से धारण कर ली है आज मनुष्य ऐसी स्थिति में खड़ा है जहां उसे अपनी सच्ची भूख का ज्ञान नहीं है

हर मनुष्य को यही लगता है कि ईश्वर ने मनुष्य के साथ में भेदभाव किया है उसे मोती जैसा कोई रत्न नहीं दिया
मेरे अनुसार मनुष्य के पास मोती से भी अमूल्य उसके विचार हैं विचारों का रत्न मोती से कहीं अमूल्य है पर मनुष्य में यह बात स्वीकार करने की शक्ति नहीं है

सुप्रभात मेरे सभी दोस्तों

#ChetanShriKrishna

#Mainlekhakhun

   26
13 Comments

Suryansh

08-Sep-2022 10:56 PM

उम्दा

Reply

वाह क्या बात है लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Saba Rahman

26-Jul-2022 11:48 PM

Nice

Reply